Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 7 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मोबाइल टावरों में इस्तेमाल होने वाले (रेडियो रिमोट यूनिट) चोरी करने वाले गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने करीब 20 लाख रुपये कीमत के 05 रेडियो रिमोट यूनिट चोरी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले विशेष औज़ार और एक मारुति 800 कार भी जब्त कर ली है। यह कार्रवाई कई दिनों की लगातार निगरानी और तकनीकी सर्विलांस के बाद संभव हो पाई।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह के मुताबिक, टीम को रेडियो रिमोट यूनिट चोरी नेटवर्क के बारे में पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके आधार पर इंस्पेक्टर सुनील कलखंडे की अगुवाई में टीम ने इलाके में जाल बिछाया और मौके पर दबिश देकर आरोपित को काबू किया।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान अमन उर्फ मंडे के रूप में हुई है। वह लोनी गाजियाबाद का रहने वाला है। वह फूल डिलीवरी का काम करता था, लेकिन अपने साथी आमिर के साथ मिलकर रेडियो रिमोट यूनिट चोरी में शामिल था। वारदातों में वह अपनी मारुति ऑल्टो 800 कार का इस्तेमाल करता था। उसका साथी आमिर पहले ही गाजियाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि अमन का आपराधिक इतिहास भी बेहद गंभीर है। उसके खिलाफ दो हत्या के मामले दर्ज हैं। जिसमें एक केस ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन थाने में और दूसरा हर्ष विहार थाने में।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी