Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जल संसाधन विभाग अंतर्गत अमीन भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन रविवार 07 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक किया गया। बस्तर जिले में इस परीक्षा के लिए व्यापक व्यवस्थाओं के साथ कुल 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, और इन केंद्रों पर 15 हजार 908 अभ्यर्थियों में से 10 हजार 179 अभ्यर्थी शामिल हुए। पंजीकृत परीक्षार्थियों में से लगभग 64 प्रतिशत परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए। कलेक्टर हरिस एस के मार्गदर्शन में बस्तर जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से परीक्षा का आयोजन किया गया।
व्यापमं ने सभी परीक्षार्थियों के लिए सख्त और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई थी कि वे परीक्षा दिवस पर किसी भी असुविधा से बचने के लिए एक दिन पहले ही अपने केंद्र का अवलोकन अवश्य कर लें। परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम दो घंटा पूर्व केंद्र पर पहुंचें ताकि उनकी अनिवार्य फ्रिस्किंग (सुरक्षा जांच) और फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र से सत्यापन की प्रक्रिया समय रहते पूरी की जा सके। चूंकि परीक्षा मध्याह्न 12 बजे से शुरू हो रही थी, इसलिए परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार प्रातः 11:30 बजे बंद कर दिया गया, जिसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया गया। सुरक्षा और पहचान सुनिश्चित करने के लिए ड्रेस कोड संबंधी नियम भी सख्ती से लागू किए गए थे। परीक्षार्थियों को केवल हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों को ही प्रवेश दिया गया, वहीं काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरून, बैगनी रंग और गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े पहनना पूरी तरह से वर्जित किया गया। हालांकि, ठंड के मद्देनजर परीक्षार्थियों को साधारण स्वेटर पहनने की अनुमति थी, लेकिन सुरक्षा जांच के समय उन्हें स्वेटर उतारकर दिखाना पड़ा। फुटवियर के रूप में केवल चप्पल पहनने की सलाह दी गई थी, और कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित किया गया था। इसके अलावा, परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित रहा। परीक्षा में केवल काले या नीले बॉल पॉइंट पेन लेकर ही आने की अनुमति दी गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे