चमार वाल्मीकि महासंघ ने हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
हरिद्वार, 7 दिसंबर (हि.स.)। चमार- वाल्मीकि महासंघ ने हरिपुर कला स्थित राष्ट्र भक्ति आश्रम की साध्वी रेणुका के साथ हुई मारपीट एवं आश्रम की संपत्ति को कब्जाने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की है। पत्रकारों से वार्ता
दलित समाज की पत्रकार वार्ता


हरिद्वार, 7 दिसंबर (हि.स.)। चमार- वाल्मीकि महासंघ ने हरिपुर कला स्थित राष्ट्र भक्ति आश्रम की साध्वी रेणुका के साथ हुई मारपीट एवं आश्रम की संपत्ति को कब्जाने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की है।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए चमार वाल्मीकि महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र श्रमिक व संस्थापक अध्यक्ष भंवर सिंह ने बताया कि 20 नवम्बर को आश्रम को कब्जाने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों ने आश्रम में घुसकर साध्वी रेणुका के साथ मारपीट की और उन्हें जिंदा जलाने का प्रयास किया। साध्वी रेणुका ने खुद को कमरे में बंद कर जान बचायी।

राजेंद्र श्रमिक ने आरोप लगाया कि आश्रम को कब्जाने का प्रयास कर रहे स्थानीय लोगों को रसूखदार लोगों का संरक्षण प्राप्त है। इसलिए रिपोर्ट दर्ज कराने के 15 दिन बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह में गिरफ्तारी नहीं हुई तो संगठन सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेगा।

भंवर सिंह ने कहा कि साध्वी रेणुका दलित समाज हैं और आरएसएस से भी जुड़ी हैं। इसके बावजूद उनके साथ मारपीट करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। वार्ता के दौरान भानपाल सिंह, महिपाल सिंह, आशीष कुमार, अजय कुमार, सलेकचंद, लोकेश कुमार आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला