Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 7 दिसंबर (हि.स.)।
एसडीआरएफ द्वितीय बटालियन में रक्षा दिवस मनाया गया मुख्यालय गुलशन ग्राउंड जम्मू। अब्दुल गनी मीर, आईपीएस, डीजीपी/कमांडेंट जनरल मुख्य अतिथि रहे एचजी/सीडी और एसडीआरएफ जम्मू-कश्मीर ने सभी को बधाई दी इस अवसर पर कार्मिकों के कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व पर प्रकाश डाला गया किसी भी आपदा के दौरान प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में होमगाड्र्स और नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक। वह सिविल के अधिकारियों और स्वयंसेवकों की भूमिका और सहायता की सराहना की
पिछले वर्ष के दौरान रक्षा और होमगाड्र्स।
मुख्य अतिथि ने भी जोर दिया भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयारी का महत्व और प्रतिक्रिया देने के लिए उनकी तत्परता किसी भी घटना. कार्यक्रम के दौरान महामहिम के शुभकामना संदेश भारत के राष्ट्रपति केंद्रीय गृह मंत्री, लेफ्टिनेंट राज्यपाल, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, और वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति भारत सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन को पढ़ा गया।
श्मोहम्मद अरशद, जेकेपीएस, डीआइजी एचजी/सीडी एवं एसडीआरएफ जम्मू और निदेशक होमगाड्र्स जम्मू ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर सिविल डिफेंस एवं होम गार्ड के स्वयंसेवक जम्मू प्रांत के जिन्होंने अतीत के दौरान समर्पण और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया वर्ष को सम्मानित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता