Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ, 07 दिसंबर (हि.स.)। एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा के नेतृत्व में कठुआ पुलिस ने बिलावर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में दो गुमशुदा महिलाओं का पता लगाया और उन्हें उनके परिवार से मिलाया।
जनकारी के अनुसार हुकुम चंद पुत्र रामालु राम निवासी डउवारा तहसील बिलावर कठुआ नामक एक व्यक्ति इस पुलिस स्टेशन बिलावर में आया और अपनी बेटी बबली देवी उम्र 22 वर्ष के लापता होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके अतिरिक्त कृष्ण चंद पुत्र सुनको राम निवासी कोहाग तहसील बिलावर, जिला कठुआ नामक एक व्यक्ति भी इस पुलिस स्टेशन में अपनी बेटी ज्योति देवी के लापता होने के संबंध में एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया।
उनकी शिकायतें प्राप्त होने पर इस पुलिस स्टेशन बिलावर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। इस संबंध में, ’एसडीपीओ बिलावर नीरज पडियार के मार्गदर्शन में एसएचओ बिलावर जहीर मुश्ताक के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन बिलावर की एक टीम ने विभिन्न स्थानों की तलाशी ली, विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया और समय पर मानवीय हस्तक्षेप के साथ तकनीकी सहायता की मदद से उक्त लापता महिलाओं को बरामद किया। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उक्त लापता महिलाओं को उनके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंप दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया