Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

डेहरी आन सोन, 7 दिसंबर (हिस) रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बरुणा गांव में आज शाम हथियारबंद अपराधियाें ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना का कारण पूर्व की रंजिश बताया जाता है। मृतक अखिलेश राय 40 वर्ष बरुणा गांव निवासी शिवजी राय के पुत्र बताए जाते हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अखिलेश राय बाइक से शाम में बिक्रमगंज से अपने गांव लौट रहे थे। उन्हें गांव में जाते समय ही घात लगाए हथियार बंद लोगों ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस अधीक्षक सह बिक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संकेत कुमार और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। घटना को लेकर काफी तनाव है।
वर्षों से इस गांव में आपस मे गुटीय तनाव रहता है। पूर्व में भी यहां कई लोगों की हत्या हो चुकी है। बताया जाता है कि मृतक के पिता शिवजी सिंह की भी हत्या कुछ वर्ष पूर्व हुई थी। चर्चा है कि उस हत्याकांड के अभियुक्त की हत्या में अखिलेश भी अभियुक्त थे ।अखिलेश की हत्या किस कारण से हुई और किसने की है यह अभी स्पष्ट नहीं है। शव देर शाम तक घटनास्थल पर पड़ा है। सहायक पुलिस अधीक्षक घटना की जांच में जुटे हैं और मृतक के स्वजनों से बात कर रहे हैं।
एएसपी ने बताया कि एफएसएल की टीम बुलाई गई है। उसके आने व जांच के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जाएगा। स्वजनों से मिली जानकारी के आधार पर गांव में छापेमारी की जा रही है। गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा