Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मालदह, 07 दिसंबर (हि. स.)। सीमा पार अपराध के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में, बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर की 119 बटालियन के जवानों ने मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बड़ी मात्रा में नकली भारतीय करेंसी नोट की तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया। बीएसएफ जवानों की त्वरित और समन्वित कार्रवाई के परिणामस्वरूप 500 रुपये के 400 नकली नोट बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत दो लाख रुपये थी।
जानकारी के अनुसार, छह दिसंबर को 119 बटालियन के चुड़ियांतपुर बॉर्डर आउटपोस्ट के सतर्क जवानों ने सीमा निगरानी ड्यूटी के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार संदिग्ध गतिविधि देखी। कुछ बांग्लादेशी तस्कर धोखे से बाड़ के ऊपर से एक पैकेट फेंककर वापस बांग्लादेश की ओर भाग गए, जबकि एक भारतीय तस्कर इसे उठाने के लिए आगे बढ़ा।
हालांकि, बीएसएफ जवानों की तत्परता ने तस्करों के प्रयास को विफल कर दिया। घने जंगल, असमान भूभाग और आसपास के आवासीय क्षेत्रों का फायदा उठाते हुए तस्कर सामान छोड़कर भाग गए।
इसके बाद, जवानों ने तलाशी अभियान चलाया और एक संदिग्ध पैकेट बरामद किया, जिसमें बड़ी मात्रा में नकली भारतीय करेंसी नोट थे। बरामद किए गए नोटों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसी को सौंप दिया गया है।
बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि नकली मुद्रा की तस्करी देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक गंभीर खतरा है और वर्तमान परिस्थितियों में यह चुनौती और भी गंभीर हो गई है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ सीमा पर सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी ऐसे प्रयास को सफल नहीं होने देगा।
यह कार्रवाई सीमा सुरक्षा बलों की सतर्कता और देश की आर्थिक सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। नकली नोटों की तस्करी न केवल देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि यह अन्य आपराधिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय