Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

आजमगढ़ , 7 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद आजमगढ़ के कंन्धरापुर थाना क्षेत्र में जुनेदगंज-बिलरियागंज मार्ग पर शनिवार देर शाम महिला अस्पताल में तैनात स्टाॅफ नर्स के पति की बाइक से घर लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। आक्राेशित परिजनाें ने रविवार काे आजमगढ़ बिलरियागंज मार्ग पर जाम लगाया और एफआईआर में सभी आराेपिताें के नाम शामिल करने की मांग की।
रौनापार थाना क्षेत्र के मारा कर्मनाथ पट्टी गांव निवासी रजनीश पांडे उर्फ राजू ( 40) शनिवार देर शाम बाइक से जिला मुख्यालय की ओर आ रहे थे। जुनेदगंज बाइपास स्थित श्याम हॉस्पिटल के पास पुलिया तक पहुंचे थे कि उसी समय पीछे से आए बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने रजनीश पर फायरिंग कर दी। गोली रजनीश के दाहिने कंधे में लगी और बाइक समेत सड़क किनारे गिर पड़े।
सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी रंजना पांडेय (जिला महिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात ) भी जिला अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार की एक जमीन का पुराना विवाद न्यायालय में लंबित है। उन लोगों ने पहले ही उनके पति को धमकियां दी थीं और अब हत्या करवाई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ. अनिल कुमार और सीओ सिटी शुभम तोड़ी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी।
एसपी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पत्नी ने बयान दिया है कि मृतक की बुआ का एक पुराना भूमि विवाद न्यायालय में चल रहा था। उसी विवाद से जुड़े लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक के परिजनों ने एफआईआर में सभी हत्यारों का नाम न होने का आरोप लगाते हुए आज आजमगढ़ बिलरियागंज मार्ग पर जाम लगाया था। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत करा दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह