Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 7 दिसंबर (हि.स.)। गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल (जीजीएचएसएस) अखनूर में सर्वाइकल कैंसर के कारणों और बचाव के उपायों पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता लेक्चर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम “उन्नत” एनजीओ की जनरल सेक्रेटरी नीना अब्रोल की पहल पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल हरजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। लेक्चर को संबोधित करते हुए डॉ. अनुराधा (रिटायर्ड प्रिंसिपल) ने सर्वाइकल कैंसर से जुड़े चिंताजनक आंकड़ों पर रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि दुनिया में हर दो मिनट में एक महिला और भारत में हर आठ मिनट में एक महिला इस बीमारी का शिकार हो जाती है, जो इसकी गंभीरता को दर्शाता है।
उन्होंने वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के उस अभियान का उल्लेख किया, जिसमें 9–15 वर्ष की लड़कियों के एचपीवी वैक्सीनेशन, महिलाओं की कैंसर स्क्रीनिंग और पॉजिटिव पाए जाने वालों के समय पर इलाज की अनिवार्यता पर जोर दिया गया है। उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे अपनी बेटियों (9–26 वर्ष की उम्र) को जन्मदिन पर एचपीवी वैक्सीन गिफ्ट करें और परिवार की महिलाओं को उनके विशेष दिन पर कैंसर स्क्रीनिंग करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा, एक स्वस्थ महिला एक स्वस्थ समाज की नींव होती है, और एक स्वस्थ समाज ही एक प्रगतिशील राष्ट्र का निर्माण करता है।
इस अवसर पर नीना अब्रोल, जनरल सेक्रेटरी, “उन्नत” एनजीओ, ने कहा कि संगठन बच्चों को आत्मनिर्भर बनने की शिक्षा दे रहा है। उन्होंने सरकार और स्कूलों से आग्रह किया कि वे बच्चों में रचनात्मक कौशल को प्रोत्साहन दें क्योंकि रचनात्मकता बच्चों में नई सोच, मानसिक विकास और सर्वांगीण प्रगति को बढ़ावा देती है। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल हरजीत सिंह ने एनजीओ और सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। प्रीति गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
सभा में अनेक गणमान्य अतिथियों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया, जिनमें आराधना महाजन, नीरा जमवाल, कंचना शर्मा, अश्विनी दुबे, विक्रम गुप्ता, अंजलि सेठी सहित अन्य लोग शामिल रहे। कार्यक्रम के बाद एनजीओ ने आयुष निदेशालय जेएंडके के सहयोग से एक मेडिकल कैंप भी लगाया। डॉ. मनीषा गुप्ता और डॉ. नीना शर्मा ने बच्चों को बीमारियों की रोकथाम संबंधी जानकारी दी, स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों पर मार्गदर्शन किया और बच्चों की जांच के बाद उन्हें मुफ्त दवाएं भी प्रदान कीं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा