Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 7 दिसंबर (हि.स.)।
भाजपा पदाधिकारियों, प्रभारी, सह-प्रभारी बैठक में मजबूत संगठनात्मक और राजनीतिक कार्य पर जोर देती है भारतीय जनता पार्टी जम्मू और कश्मीर ने पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर जम्मू में राज्य पदाधिकारियों जिला और मोर्चा प्रभारियों और सह-प्रभारियों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।
विपक्ष के नेता (एलओपी) सुनील शर्मा जम्मू-कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष और डीडीसी अध्यक्ष जम्मू भारत भूषण, महासचिव संजीता डोगरा, बलदेव सिंह बिलवारिया, गोपाल महाजन और अनवर खान ने भी बैठक को संबोधित किया। वरिष्ठ नेताओं को संबोधित करते हुए अशोक कौल ने जमीनी स्तर पर पार्टी ढांचे को मजबूत करने के लिए रोड मैप की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत।सरदार पटेल@150 सहित प्रमुख कार्यक्रमों के सावधानीपूर्वक कार्यान्वयन पर जोर दिया।
कार्यक्रम और आगामी विधानसभा-वार सम्मेलन जम्मू-कश्मीर में आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चल रही आत्मनिर्भर भारत गतिविधियां 25 दिसंबर को हर बूथ पर मनाए जाने वाले सुशासन दिवस पर समाप्त होंगी। उन्होंने आगे बताया कि स्थानीय उद्यम और सांस्कृतिक जीवंतता को बढ़ावा देने के लिए जम्मू और श्रीनगर में अलग-अलग स्वदेशी मेला आयोजित किया जाएगा। कौल ने सभी नेताओं से प्रधानमंत्री के बीच सीधे जुड़ाव के रूप में इसके महत्व को दोहराते हुए मन की बात में अधिकतम सार्वजनिक भागीदारी सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता