Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अहमदाबाद, 07 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रमुख स्वामी महाराज (शास्त्री नारायणस्वरूपदास) के संपूर्ण जीवन, उनके दिव्य स्मरण और अनंत गुणों का पूर्ण वर्णन करना संभव नहीं है। आज साबरमती नदी के तट पर ‘प्रमुख वाणी अमृत महोत्सव’ का आयोजन एक अत्यंत शांत, पवित्र और प्रेरणादायक वातावरण में किया गया है, जो सभी के लिए आत्मिक अनुभूति का अवसर है।
अमित शाह ने बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था द्वारा अहमदाबाद के साबरमती नदी के तट पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रमुख स्वामी महाराज ने केवल अध्यात्म और वैष्णव दर्शन का प्रचार ही नहीं किया, बल्कि उसे अपने आचरण में उतारकर समाज के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने भक्ति और सेवा को जोड़ते हुए ‘नर में नारायण’ के वैदिक सिद्धांत को अपने जीवन से सिद्ध किया।
कार्यक्रम में प्रमुख स्वामी महाराज के जीवन, तप, त्याग, सेवा और आध्यात्मिक योगदान को प्रदर्शनी, प्रवचन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। ‘प्रमुख वाणी अमृत महोत्सव’ का उद्देश्य नई पीढ़ी को सनातन मूल्यों, सेवा, सदाचार और अनुशासित जीवन से जोड़ना है।
उन्होंने कहा कि प्रमुख स्वामी महाराज ने जीव मात्र के प्रति करुणा की हजारों वर्ष पुरानी भारतीय परंपरा को पुनर्जीवित किया। उन्होंने बिना किसी उपदेश के विभिन्न संप्रदायों के संतों और महंतों के बीच समन्वय, सौहार्द और एकता स्थापित की, जिससे संपूर्ण सनातन धर्म को नई मजबूती मिली।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि स्वतंत्र भारत में सनातन धर्म के सामने सबसे बड़ी चुनौती संतों और संन्यासियों के प्रति श्रद्धा में आई कमी थी। इस संकट का समाधान प्रमुख स्वामी महाराज ने अपने शुद्ध आचरण और सेवा भाव से किया। उन्होंने बताया कि संत जीवन कैसा होना चाहिए, यह उन्होंने अपने व्यवहार से सिद्ध किया।
अमित शाह ने साबरमती के तट को संत परंपरा की तपोभूमि बताते हुए कहा कि यहीं ऋषि दधीचि ने अस्थि दान किया और यहीं से महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर देश को स्वतंत्रता दिलाई। साल 1950 में अहमदाबाद के अम्बलीवाली पॉल स्थित मंदिर में प्रमुख स्वामी महाराज ने बीएपीएस की अगुवाई स्वीकार की थी और 2016 तक उनका कार्य सभी संप्रदायों के लिए प्रेरणा बना।
कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर