अमित शाह ने अहमदाबाद को दी ₹1507 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
28 कार्योंं का लोकार्पण, 30 का शिलान्यास हुआ अहमदाबाद, 07 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने तीन दिवसीय गुजरात प्रवास के दौरान रविवार को अहमदाबाद को बड़ी विकास सौगात दी। उन्होंने अहमदाबाद महानगर पालिका की ₹1507 करोड
अहमदाबाद में परियोजनाओं का लोकार्पण


अहमदाबाद में परियोजनाओं का लोकार्पण


अहमदाबाद में परियोजनाओं का लोकार्पण


28 कार्योंं का लोकार्पण, 30 का शिलान्यास हुआ

अहमदाबाद, 07 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने तीन दिवसीय गुजरात प्रवास के दौरान रविवार को अहमदाबाद को बड़ी विकास सौगात दी। उन्होंने अहमदाबाद महानगर पालिका की ₹1507 करोड़ की विभिन्न जनकल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान ₹525 करोड़ के 28 जनकल्याणकारी कार्यों का लोकार्पण और ₹982 करोड़ की 30 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। देवनगर में बनने वाले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास भी अमित शाह के हाथों हुआ। इसके साथ ही एमको में नई नियुक्ति पाए 102 सहायक फायरमैन को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 1573 आवासों और मुख्यमंत्री आवास योजना के 465 आवासों का ड्रॉ किया गया तथा लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से आवास की चाबी सौंपी गई।

अमित शाह ने विकास परियोजनाओं को जनता को समर्पित करते हुए कहा कि अहमदाबाद को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिल चुकी है, और शहर 2036 ओलंपिक के स्वागत के लिए भी तैयारी कर रहा है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के पास सरदार पटेल स्पोर्ट्स एंक्लेव बन रहा है, जिससे खेल सुविधाएँ विश्वस्तरीय बनेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खेल महाकुंभ से लेकर खेलो इंडिया तक खेलों की यात्रा ने देश को खेल क्षेत्र में नई पहचान दी है। खिलाड़ी आज अहमदाबाद में पाँच किलोमीटर के दायरे में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अहमदाबाद ने ओवरब्रिज के नीचे मिनी स्पोर्ट्स एरिया, पुस्तकालय, ओपन जिम और योग केंद्र बनाकर अन्य शहरों के लिए प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2019 में भूमि पूजन, 2024 में प्राण प्रतिष्ठा और 2025 में ध्वज फहराने के साथ अयोध्या मंदिर निर्माण का कार्य ऐतिहासिक रूप से पूरा हुआ है। मोदी सरकार के नेतृत्व में देश में सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, सिंचाई, एमएसपी खरीद, खाद्यान्न उत्पादन और बुनियादी ढांचे के सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि गुजरात में विश्व का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क, एशिया का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड शहर धोलेरा, देश की पहली फाइनेंशियल टेक्स सिटी–गिफ्ट सिटी, और भारत का सबसे लंबा सूरत–चेन्नई एक्सप्रेसवे विकसित हो रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र को हरित क्षेत्र बनाने के लिए हर व्यक्ति 5 से 50 पेड़ लगाने और उनका संरक्षण करने का संकल्प लें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे