Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 7 दिसंबर (हि.स.)। रोहिणी जिले के अमन विहार इलाके में शनिवार देर रात बारात के दौरान सड़क पार करने को लेकर हुए विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया। डीटीसी बस के चालक और एक ऑल्टो कार चालक के बीच हुए मामूली झगड़े ने कुछ ही देर में मारपीट का रूप धारण कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11:20 बजे पीसीआर को झगड़े की कॉल मिली। पुलिस तुरंत सिटी वाटिका, शिव चौक पहुंची, जहां पता चला कि ऑल्टो कार चालक ने रास्ता रोकने की बात पर बहस के बाद अपने परिजनों को बुला लिया। आरोप है कि कार चालक के रिश्तेदारों ने बस चालक विकास (27) पर हमला कर दिया। इसी दौरान बीच-बचाव करने आए एक राहगीर सूरज भी घायल हो गया।
दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से बस चालक विकास को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। वहीं बस कंडक्टर उमेश (36) के बयान पर थाना अमन विहार में मामला दर्ज की गई। पुलिस ने चारों आरोपिताें की पहचान कर ली है।
घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपित फरार हैं। उनकी तलाश में लगातार छापेमारी जारी है। इधर, घटना के बाद आज दोपहर इलाज के दौरान घायल चालक विकास की मौत हो गई। पुलिस ने धारा बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी