Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिरसा, 7 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सिरसा जिले के गांव संतनगर में एक मकान में छापा मार कर नशे में प्रयुक्त होने वाली नशीली गोलियों व कैप्सूलों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। सिरसा के एसपी दीपक सहारण ने रविवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गांव संतनगर में एक व्यक्ति नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां बेचने का धंधा करता है। एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी शमशेर सिंह व ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से छापा मार कार्रवाई की। तलाशी के दौरान मकान से नशे में प्रयुक्त होने वाली 2400 नशीली टेम्पेंडाडोल गोलियां व 2100 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से हरदीप सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी गांव संतनगर रानियां को गिरफ्तार कर लिया है। नशीली गोलियां व कैप्सूल ड्रग विभाग को सौंप दी गई है।
एसपी ने कहा कि यदि किसी मेडिकल संचालकों की नशे के व्यापार में संलिप्ता पाई जाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास कोई व्यक्ति नशीली प्रतिबंधित गोलियां बेचता है या कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो उसकी सूचना निसंकोच होकर पुलिस प्रशासन को दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
इसके अलावा पुलिस ने चूरापोस्त तस्करी के मामले में वांछित आरोपी धर्मपाल उर्फ पाला पुत्र बहादर राम निवासी ख्योवाली को काबू किया है। स्पेशल स्टाफ प्रभारी रामफल ने बताया कि पुलिस ने बस अड्डा ख्यांवाली से सुभाष पुत्र रघुराम को चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह धर्मपाल से चूरापोस्त खरीद कर लाया था जिस पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई। स्पेशल स्टाफ टीम ने ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के तहत छापामारी करते हुए आरोपी धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma