पुलिस मुठभेड़ में फायरिंग के आरोपी घायल, पहले दो युवकों पर की थी गोलीबारी
उरई, 4 दिसंबर (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की बीती देर रात फायरिंग करने वाले दो युवकों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो आरोपी घायल हो गए। इन दोनों आरोपियों ने बीते रविवार की रात दो युवकों पर फायरिंग की थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा दब
आरोपी


उरई, 4 दिसंबर (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की बीती देर रात फायरिंग करने वाले दो युवकों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो आरोपी घायल हो गए। इन दोनों आरोपियों ने बीते रविवार की रात दो युवकों पर फायरिंग की थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा दबिश अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

बीते रविवार की रात उरई कोतवाली क्षेत्र के करमेर रोड पर एक मामूली बात को लेकर सतेंद्र और गोलू नाम के दो आरोपियों ने दो युवकों पर फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में अनुज नाम के एक युवक के सीने में गोली लगी, जबकि दूसरा युवक बाल-बाल बच गया था। पीड़ित अनुज के परिजनों ने उरई कोतवाली में तहरीर दी थी जिसके बाद पुलिस ने सतेंद्र के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सतेंद्र पर जालौन जिले की आटा थाना सहित विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले पहले से दर्ज हैं। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमें गठित की और दबिश अभियान चलाया। बुधवार की रात उरई कोतवाली क्षेत्र के करमेर रोड पर पुलिस को आरोपियों के छिपे होने की सूचना मिली। जैसे ही पुलिस टीम ने उन्हें घेरा, सतेंद्र और गोलू ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए नियंत्रित फायरिंग की। इस मुठभेड़ में दोनों आरोपितों के पैरों में गोली लगने से घायल आरोपियों को तत्काल जिला अस्पताल उरई में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया, आरोपी पहले से फायरिंग मामले में वांछित थे। गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके जवाब में पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। दोनों आरोपी घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिए गए हैं। मामले की जाँच जारी है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपितों के पास से एक पिस्तौल व कारतूस बरामद किए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा