नारायणगढ़ में सड़क किनारे मिला युवक का शव
पश्चिम मेदिनिपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के कसबा इलाके में बुधवार देर शाम एक युवक का रहस्यमय परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे युवक का शव पड़ा हुआ देखा और इसकी जानकारी तुरंत नारायणगढ
नारायणगढ़ थाना


पश्चिम मेदिनिपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के कसबा इलाके में बुधवार देर शाम एक युवक का रहस्यमय परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे युवक का शव पड़ा हुआ देखा और इसकी जानकारी तुरंत नारायणगढ़ थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर मकरामपुर अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान विद्युत नायक (35) के रूप में हुई है, जो नारायणगढ़ थाना अंतर्गत काजला इलाके का रहने वाला था।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शव सबसे पहले राहगीरों की नजर में आया। फिलहाल युवक की मौत किस कारण हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता