Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चेन्नई, 4 दिसंबर (हि.स.)। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता ए.वी.एम. सरवणन का 86 साल की उम्र में गुरुवार सुबह 05 बजे चेन्नई में निधन हो गया। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके चाहने वालों के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर उनके स्टूडियो में रखा गया है।
वरिष्ठ फिल्म निर्माता ए.वी.एम. सरवणन का निधन हो गया। ए.वी.एम. कंपनी के तहत उन्होंने तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में प्रमुख निर्देशकों और अभिनेताओं की फिल्में बनाई। उनका निधन तमिल सिनेमा के लिए बड़ी क्षति माना जा रहा है। उन्हें तमिलनाडु सरकार का कलामणि पुरस्कार, पुडुचेरी सरकार के पुरस्कार सहित कई अन्य सम्मान प्राप्त हुए।
उनके करीबी दोस्त, रिश्तेदार, फिल्म उद्योग के लोग और आम जनता के अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सरवणन के स्टूडियो में तीसरी मंजिल पर रखा गया है। उनके परिजनों के मुताबिक आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV