किसान भाइयों से अपील पराली लेकर आएं, गौशालाओं से ले जाएं गोबर से तैयार खाद्य
प्रयागराज,04 दिसंबर (हि.स.)। किसानों को उपज बढ़ाने के लिए प्राकृतिक गोबर की खाद उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में पराली के बदले खाद योजना शुरू की गई है। किसानों को गोशालाओं से खाद लेने के लिए पराली देना होगा। यह जानकारी गुरुवार को प्रयागराज के मुख्य प
पराली के बदले गोबर से तैयार खाद ले जाने की अपील करते हुए प्रयागराज के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. शिवनाथ यादव का छाया चित्र


प्रयागराज,04 दिसंबर (हि.स.)। किसानों को उपज बढ़ाने के लिए प्राकृतिक गोबर की खाद उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में पराली के बदले खाद योजना शुरू की गई है। किसानों को गोशालाओं से खाद लेने के लिए पराली देना होगा। यह जानकारी गुरुवार को प्रयागराज के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.शिवनाथ यादव ने दी।

उन्होंने प्रयागराज के कृषकों से अपील किया है कि खेत की मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए देशी गोबर से तैयार खाद्य का प्रयोग करें। जनपद के सभी विकास खण्डों में योगी सरकार द्वारा संचालित की जा रही गोशालाओं में देश खाद उपलब्ध है।

किसान भाइयों से अपील है कि गोशाला में पराली लेकर आए और गोबर से तैयार देशी खाद ले जाए। इस योजना से किसानों को गोबर से तैयार देशी खाद भी मिल जाएगी और गोवंशों के लिए चारा भी उपलब्ध हो जाएगा।

डॉ. शिवनाथ यादव ने बताया कि जनपद के बहरिया विकास खण्ड के मदनसराय, मऊआइमा, फूलपुर, सोरांव, होलागढ़, कौड़िहार, श्रृंगवेरपुर, सहसों, प्रतापपुर, हण्डिया, बहादुरपुर, बारा, चाका, उरूवा, मेजा, करछना, कोरांव, शंकरगढ़, कौंधियारा, बारा, सहित सभी गौशाला में गोबर से तैयार प्राकृतिक खाद उपलब्ध है। किसान भाई पराली देकर खाद्य ले जा सकते है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल