Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 3 दिसंबर (हि.स.)। पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में 12873-12874 हटिया-आनंद विहार अप-डाउन झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन रद्द होने से संबंधित मामले को उठाया। सांसद ने कहा कि रेलवे बोर्ड की ओर से ठंड के मौसम में कोहरे का बहाना बनाकर वर्षों से 12873-12874 हटिया-आनंद विहार अप-डाउन झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया जाता है। ऐसा लगता है कि ठंड के मौसम में इस ट्रेन का परिचालन रद्द करने की एक परंपरा सी बन गयी है।
पिछले वर्ष भी रेलवे ने कोहरे का बहाना बनाकर उक्त ट्रेन का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया था, परन्तु रेल मंत्री से जनता को आवगमन की कठिनाईयों से अवगत कराने पर उन्होंने बंद करने के निर्णय को वापस ले लिया था एवं ट्रेन का परिचालन जारी रहा था। परंतु इस वर्ष भी रेलवे ने कोहरे का बहाना बनाकर 1 दिसम्बर से 27 फरवरी 2026 तक बंद करने का निर्णय लिया है।
इस ट्रेन से सर्वाधिक लाभ पलामू एवं गढवा के लोगों को मिलता है। देश की राजधानी से कनेक्ट होने और दिल्ली में उच्चतर चिकित्सा संस्थान में इलाज के लिए आने जाने के लिए झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस सर्वाेत्तम साधन है। पलामू, गढ़वा, लातेहार (झारखंड) एवं सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) आकांक्षी जिलों की सूची में शामिल हैं।
उपरोक्त जिले के छात्र-छात्राओं, व्यवसायियों एवं मरीजों के आवागमन के साधन को बढ़ाने के बजाय तीन माह के लिए कम करना उचित नहीं है।
सांसद ने रेल मंत्री से निर्णय को निरस्त करते हुए झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का पुनः परिचालन प्रारम्भ कराने का आग्रह किया।
उल्लेखनीय है कि इस संबंध में सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार को भी पत्र लिखकर अनुरोध किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार