Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- बीएलओ घर-घर कर रहे 2002 से अब तक के मतदाताओं का मिलान
चंडीगढ़, 03 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा में मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाने के लिए गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया तेज कर दी गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए़ श्रीनिवास ने बुधवार को चंडीगढ़ में बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण से पूर्व की गतिविधि के तहत प्रदेश के सभी बीएलओ वर्ष 2002 की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाताओं का व्यापक मिलान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम वर्ष 2002 की मतदाता सूची में उपलब्ध नहीं है, उनके माता-पिता और दादा-दादी के नाम का मिलान भी किया जा रहा है। इससे परिवार आधारित सत्यापन को अधिक सटीक बनाया जा सकेगा।
ए़ श्रीनिवास ने बताया कि अभी तक लगभग 79 लाख मतदाताओं का 2002 की सूची के साथ सफलतापूर्वक मिलान किया जा चुका है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से जानकारी जुटा रहे हैं, ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटे नहीं और किसी भी प्रकार की त्रुटि न रह जाए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कई लोगों को यह पता नहीं होता कि वर्ष 2002 की मतदाता सूची में उनका या उनके परिवार के सदस्यों का नाम किस विधानसभा क्षेत्र या किस भाग में दर्ज था।
इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ‘सर्च यॉअर नेम इन लास्ट एसआईआर’ विकल्प उपलब्ध है, जहां मतदाता आसानी से अपना रिकॉर्ड देख सकते हैं। उन्होंने राज्य के सभी मतदाताओं से अपील की है कि जब बीएलओ आपके घर आएं तो उन्हें सही और पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएं।
उन्होंने कहा कि आपके सहयोग से ही राज्य की मतदाता सूची को पूरी तरह सटीक, त्रुटिरहित और विश्वसनीय बनाया जा सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा