जॉर्जिया के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन से की मुलाकात
नई दिल्ली, 03 दिसंबर (हि.स.)। जॉर्जिया की संसद के अध्यक्ष शाल्व पापुआश्विली के नेतृत्व में जॉर्जिया के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को संसद भवन में उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने सार
जॉर्जिया के  संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन से की मुलाकात


नई दिल्ली, 03 दिसंबर (हि.स.)। जॉर्जिया की संसद के अध्यक्ष शाल्व पापुआश्विली के नेतृत्व में जॉर्जिया के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को संसद भवन में उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की।

दोनों पक्षों ने सार्थक चर्चा की और जॉर्जिया में नए भारतीय दूतावास के उद्घाटन और बेहतर प्रत्यक्ष संपर्क की संभावनाओं का स्वागत किया।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता में भारत-जॉर्जिया के मजबूत होते संबंधों, साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और नियमित संसदीय सहभागिता को संस्थागत बनाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया गया।

प्रतिनिधियों ने पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मास्यूटिकल्स, नवीकरणीय ऊर्जा, फिल्म क्षेत्र और खेल जगत में सहयोग बढ़ाने पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। विश्वविद्यालयों के बीच बढ़ते शैक्षणिक आदान-प्रदान, जॉर्जिया में भारतीय छात्रों की बढ़ती उपस्थिति और पर्यटन प्रवाह में वृद्धि पर भी चर्चा की । कई विषयों पर दोनों पक्षों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी