वेद शर्मा ने सेल कार्यकर्ताओं की सराहना की, जम्मू-कश्मीर में मजबूत संगठन के लिए रोडमैप तय किया
जम्मू, 3 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के सभी प्रकोष्ठों ने आज जम्मू के त्रिकुटा नगर में पार्टी मुख्यालय में एक समीक्षा बैठक की। हाल ही में हुए बडगाम और नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनावों के दौरान सेल कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन का आकलन करने औ
वेद शर्मा ने सेल कार्यकर्ताओं की सराहना की, जम्मू-कश्मीर में मजबूत संगठन के लिए रोडमैप तय किया


जम्मू, 3 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के सभी प्रकोष्ठों ने आज जम्मू के त्रिकुटा नगर में पार्टी मुख्यालय में एक समीक्षा बैठक की। हाल ही में हुए बडगाम और नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनावों के दौरान सेल कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन का आकलन करने और पार्टी कार्यक्रमों के चल रहे कार्यान्वयन का मूल्यांकन करने के लिए बैठक की अध्यक्षता सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी वेद शर्मा और सह-प्रभारी मुनीष खजूरिया ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए वेद शर्मा ने उप-चुनावों के दौरान अथक परिश्रम करने वाले सेल कार्यकर्ताओं की समर्पित प्रतिबद्धता की सराहना की और कहा कि उनके प्रयासों ने एक बार फिर अनुशासन, तैयारियों और संगठनात्मक ताकत का प्रदर्शन किया है जो पूरे केंद्र शासित प्रदेश में भाजपा सेल के कामकाज को परिभाषित करता है। उन्होंने कहा कि सेल आज पार्टी और विभिन्न पेशेवर, सामाजिक और आर्थिक समूहों के बीच एक महत्वपूर्ण पुल बन गए हैं और जन-संपर्क अभियानों, मतदाता जागरूकता, बूथ-स्तरीय लामबंदी और सेक्टर-विशिष्ट आउटरीच में उनकी गतिशील भागीदारी ने समाज के हर वर्ग तक पहुंचने के लिए पार्टी की क्षमता में काफी वृद्धि की है। संगठनात्मक मजबूती की आवश्यकता पर बल देते हुए वेद शर्मा ने सभी सेल संयोजकों को आगामी पार्टी-व्यापी जनसंपर्क के समान कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए अपनी राज्य कार्यकारिणी और जिला टीमों का गठन तुरंत पूरा करने का निर्देश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता