गोलीकांड: तीन फरार आरोपी पुलिस ने दबोचे
ऊना, 03 दिसंबर (हि.स.)। लालसिंगी गोलीकांड व के तहत हत्या के प्रयास के आरोप में वांछित तीन फरार आरोपियों को पुलिस ने 14 दिनों बाद पंजाब से पकड़ लिया है। इसका खुलासा बुधवार को एसपी ऊना अमित यादव ने पत्रकारवार्ता में किया है। एसपी अमित यादव ने कहा क
गोलीकांड: तीन फरार आरोपी पुलिस ने दबोचे


ऊना, 03 दिसंबर (हि.स.)। लालसिंगी गोलीकांड व के तहत हत्या के प्रयास के आरोप में वांछित तीन फरार आरोपियों को पुलिस ने 14 दिनों बाद पंजाब से पकड़ लिया है। इसका खुलासा बुधवार को एसपी ऊना अमित यादव ने पत्रकारवार्ता में किया है।

एसपी अमित यादव ने कहा कि लालसिंगी में 20 नवंबर मध्य रात्रि को दो पक्षों में हुई झड़प में पुलिस ने 307 के तहत दर्ज मामले के आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ था। इसके तहत पुलिस को बीते रोज अपने सूत्रों व तकनीकी इनपुटस के माध्यम से कुछ आरोपियों के रोपड़ में छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिली। जिस पर ऊना पुलिस की विशेष टीम ने रोपड़ में दबिश देकर टिब्बी साहिब गुरुद्वारा के समीप एक स्थान से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।

एसपी अमित यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिपांशु, अभी पुरी, नीतिश सभी निवासी संतोषगढ़ के रुप में हुई है। जिन्हें ऊना लाया जा रहा है। गुरुवार को इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि 19 और 20 नवंबर की रात को लालसिंगी में आशु पुरी व गुरजीत मान दो धड़ों में खूनी झड़प हो गई थी। जिसमें गुरजीत मान के साथी परमिंद्र ने आशु पुरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आशु पुरी के साथियों ने तेजधार हथियार से हमला बोल परमिंद्र व पुरजिंद्र को बुरी तरह से घायल कर दिया था। दोनों पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गुरजीत मान, परमिंद्र व पुरजिंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। जिसमें गुरजीत मान को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि पीजीआई में उपचाराधीन परमिंद्र व पुरजिंद्र पुलिस कस्टडी में है।

पुलिस ने दूसरे पक्ष पर तेजधार हथियारों से हमला करने के आरोप में 7 युवकों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया था। वारदात के बाद सभी वांछित आरोपी फरार चल रहे थे। जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस की विभिन्न टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस ने अब धारा 307 मामले में रोपड़ से 3 युवकों का हिरासत में लिया है।

उधर, एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने धारा 307 मामले में गुरुद्वारा टिब्बी साहिब रोपड़ के समीप से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें शीघ्र ही अदालत में पेश किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल