Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ, 3 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में मिली महिला के अज्ञात शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पहचान अलीगंज निवासी रेखा गुप्ता के रूप में हुई। बुधवार को पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपिताें कानपुर निवासी देवेंद्र सिंह और सैरपुर निवासी सूरज पाल को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के बताया कि पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच करने के साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ की और संदिग्धों को चिन्हित किया। मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बुधवार को दो आरोपिताें को विनीत खंड सब्जी मंडी से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपिताें की पहचान देवेन्द्र सिंह (24) निवासी कटरी, जनपद कानपुर नगर, हाल पता म्यारी सब्जी; और सूरज पाल (24) पुत्र राम स्वरूप पाल, मूल निवासी कमलाबाद बरौली सैरपुर, हाल पता पानी की टंकी, विशाल खंड-2 गाेमतीनगर के रूप में हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam