Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिवनी, 03 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पेंच टाईगर रिजर्व के जंगल और वन्यजीवन के अनछुए सौंदर्य को दर्शाने वाली लोकप्रिय श्रृंखला जंगल, फ्रॉम द आइज़ ऑफ जंगलवाला के अंतर्गत एक और मनमोहक पोस्टर बुधवार को जारी किया गया। यह आकर्षक तस्वीर बुधवार को वन विभाग के फॉरेस्टर रज्जन कुमार मालवीय द्वारा कैप्चर की गई है।
जिसमें जंगल की प्राकृतिक भव्यता और जीव-जंतुओं के जीवन का बेहतरीन समन्वय दिखाई देता है। पोस्टर को सोशल मीडिया हैशटैग #junglewallaspeaks के माध्यम से साझा किया गया, जिसे प्रकृति प्रेमियों और वन्यजीव संरक्षण से जुड़े लोगों द्वारा सराहना मिल रही है।
वन विभाग के अनुसार, इस श्रृंखला के माध्यम से आमजन को वन संरक्षण, जैव-विविधता और जंगल के वास्तविक स्वरूप से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। फॉरेस्टर तथा फील्ड स्टाफ द्वारा ली गई तस्वीरें जंगल की कठिनाइयों, चुनौतियों और सौंदर्य—दोनों का संतुलित चित्रण प्रस्तुत करती हैं।
श्रृंखला के आगामी पोस्टरों को लेकर भी उत्सुकता बनी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया