Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



बोकारो 3 दिसंबर (हि.स.)। जिले के
सेक्टर-4 सिटी सेंटर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन बुधवार को तनाव बढ़ गया। बड़ी संख्या में लोग बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उस स्थान पर हुआ, जहां मंगलवार को अभियान के तहत कई अवैध दुकानों को हटाया गया था।
बीएसएल दकी ओर से फेंसिंग कार्य शुरू किए जाने से प्रभावित व्यापारी और स्थानीय लोग नाराज थे।
उनका आरोप है कि बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था या पूर्व सूचना के दुकानें तोड़ी गईं, जिससे उनका रोजगार प्रभावित हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने फेंसिंग कार्य रोकने और उचित समाधान की मांग की।
सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा, क्योंकि यह शहर को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए एक आवश्यक कदम है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार