Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 03 दिसंबर (हि.स.)। श्रीनगर पुलिस ने बेमिना इलाके में एक धोखेबाज को गिरफ्तार किया है और उसके पास से कई एटीएम कार्ड बरामद किए हैं, साथ ही अपराध में इस्तेमाल किया गया एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि जम्मू-कश्मीर बैंक के सेंट्रलाइज्ड एटीएम डिपार्टमेंट के इंचार्ज नज़ीर अहमद वार बेटे असदुल्लाह वार निवासी पलपोरा पट्टन की एक लिखित शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस स्टेशन बेमिना ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(2), 324(4), और 62 के तहत एफआईआर नंबर 116/2025 दर्ज किया है।
इसके अनुसार श्रीनगर पुलिस ने जम्मू-कश्मीर बैंक के एटीएम विभाग के साथ मिलकर एक स्पेशल ट्रैप टीम बनाई। टीम ने जेवीसी एटीएम पर जाल बिछाया जिसे बार-बार टारगेट किया गया था और जहाँ से एटीएम ऐप/पैड डैमेज की कई शिकायतें मिली थीं। आरोपी व्यक्ति की पहचान इरफान अहमद मीर बेटा अब्दुल लतीफ मीर निवासी संजीपोरा मवार, हंदवाड़ा के रूप में हुई, उसे एटीएम से छेड़छाड़ करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। बयान में कहा गया है कि उसकी तलाशी के दौरान अलग-अलग बैंकों के 12 एटीएम कार्ड और एक आई-फोन बरामद हुआ। आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।अभी जांच चल रही है, जिसमें बरामद एटीएम कार्ड के वेरिफिकेशन पर फोकस किया जा रहा है और यह पता लगाया जा रहा है कि मामले के संबंध में और गिरफ्तारियां या रिकवरी की उम्मीद है या नहीं।
श्रीनगर पुलिस ने आम जनता से सावधान रहने और एटीएम फ्रॉड करने वालों का शिकार होने से बचने की अपील की और नागरिकों को सलाह दी कि वे किसी भी संदिग्ध एक्टिविटी या एटीएम मशीनों में खराबी की तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट करें।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता