हत्यारोपी पुत्र गिरफ्तार, मां की फावड़ा से की थी हत्या
फिरोजाबाद, 03 दिसम्बर (हि.स.)। थाना नारखी पुलिस टीम ने बुधवार को अपनी माँ की हत्या करने वाले आरोपित पुत्र को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से आलाकत्ल फावड़ा बरामद किया है। थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत गांव बोहरनपुर निवासिनी मिथलेश का मंगलवार को पुत
गिरफ्तार अभियुक्त


फिरोजाबाद, 03 दिसम्बर (हि.स.)। थाना नारखी पुलिस टीम ने बुधवार को अपनी माँ की हत्या करने वाले आरोपित पुत्र को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से आलाकत्ल फावड़ा बरामद किया है।

थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत गांव बोहरनपुर निवासिनी मिथलेश का मंगलवार को पुत्र हर्ष से विवाद हो गया। आरोप है कि पुत्र हर्ष ने मां मिथलेश पर फावड़े से प्रहार कर दिया था। मिथलेश के सिर में फावड़ा लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई और इसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद से आरोपित पुत्र फरार था। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पुत्र हर्ष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

थानाध्यक्ष नारखी राकेश कुमार गिरी पुलिस टीम के साथ बुधवार को क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर अभियुक्त हर्षवर्धन पुत्र स्व. ललित कुमार निवासी ग्राम बहोरनपुर थाना नारखी को गाँव नगला गडरिया से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इसके कब्जे से आलाकत्ल 01 फावड़ा बरामद किया है। पुलिस ने कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़