सिवनीः विश्व दिव्यांग दिवस पर जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
सिवनी, 03 दिसंबर(हि.स.)। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला मुख्यालय के मिशन स्कूल ग्राउंड में जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिला कलेक्टर शीतला पटले के निर्देशन और जिला पंचायत की मुख्य का
Seoni: Grand district level sports and cultural competition organized on World Disability Day


सिवनी, 03 दिसंबर(हि.स.)। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला मुख्यालय के मिशन स्कूल ग्राउंड में जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिला कलेक्टर शीतला पटले के निर्देशन और जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजली शाह के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

यह आयोजन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं समग्र शिक्षा सिवनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए बड़ी संख्या में दिव्यांगजन विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

दिनभर चली प्रतियोगिताओं में ’’एथलेटिक्स, नृत्य, संगीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं चित्रकला’’ की विधाओं में बच्चों ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए तथा सभी को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

मुख्य अतिथि कलेक्टर शीतला पटले ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन दिव्यांगजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नमन नेमा ने बताया कि प्रतियोगिता में 197 से अधिक दिव्यांगजन विद्यार्थी शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया