सिवनीः अरी विद्यालय विवादः प्रभारी प्राचार्य प्रतीक्षा मानगढ़े पद से हटाई गईं, विहिप- बजरंग दल ने कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई
सिवनी, 03 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के थाना अरी अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरी की प्रभारी प्राचार्य द्वारा बीती 01 दिसंबर को गीता जयंती कार्यक्रम के दौरान धार्मिक विवाद के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को ज
Seoni: Ari School controversy: In-charge Mathadhis Mangade removed from post, VHP Bajrang Dal demands further action


सिवनी, 03 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के थाना अरी अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरी की प्रभारी प्राचार्य द्वारा बीती 01 दिसंबर को गीता जयंती कार्यक्रम के दौरान धार्मिक विवाद के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को जिला शिक्षा कार्यालय में संलग्न कर दिया है।

अरी प्रभारी प्राचार्य प्रतीक्षा मानगढे डीईओ आफिस में संलग्न

जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस. कुमरे ने बुधवार को शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अरी की प्रभारी प्राचार्य प्रतीक्षा मानगढ़े’ को पद से हटाकर जिला शिक्षा कार्यालय में संलग्न कर दिया। यह कार्रवाई बीती 1 दिसंबर को गीता जयंती कार्यक्रम’ के दौरान उत्पन्न हुए धार्मिक विवाद के बाद की गई है।

आदेश के अनुसार, कार्यक्रम के समापन पर स्थिति विवादित होने पर तत्काल प्रभाव से श्रीमती मानगढ़े को पद से मुक्त किया गया है। विद्यालय के सुचारू संचालन हेतु वरिष्ठ उ.मा.शि. धर्मेंद्र कुमार पटले’’ को प्रभारी प्राचार्य का दायित्व सौंपा गया है।

दूसरी ओर, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने थाना प्रभारी और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया है कि कार्यक्रम के दौरान हिन्दू विद्यार्थियों पर दबाव डालकर अल्लाह हू अकबर के नारे लगवाए गए, जिससे हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएँ आहत हुई हैं। संगठनों ने इसे गंभीर बताते हुए कानूनी एवं प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि उचित कार्रवाई न होने पर आंदोलन किया जाएगा’’।

जिला संयोजक बजरंग दल के माधव दुबे ने जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई को नाममात्र बताते हुए संबंधित प्रकरण में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग दोहराई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया