Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ, 03 दिसंबर (हि.स.)। एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा (आईपीएस) ने डीएसपी मुख्यालय कठुआ रविंदर सिंह और थाना कठुआ के एसएचओ संदीप चिब के साथ थाना कठुआ के क्षेत्राधिकार में व्यापक दौरा किया।
सबसे पहले उन्होंने विभिन्न नाकों कीढ़ियां गंडियाल, भागथली, खरकड़ा, गूंध और सैदपुर नाका का दौरा किया, जहाँ उन्होंने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, वहाँ तैनात कर्मियों से बातचीत की और इन नाकों को मजबूत करने और ओजीडब्ल्यू पर कड़ी नजर रखने तथा प्रवासी आबादी की आवाजाही का उचित रिकॉर्ड रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र का परिचय देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों नगरी, माहिचक, सकता चक, घाट्टी, जुथाना, बरनोटी, बूद्ी बरवाल, लोगेट, चक द्राब खान, शेलर मोड़ और कठुआ शहर का भी दौरा किया और उन क्षेत्रों की पहचान की जहाँ विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके अलावा एसएसपी कठुआ ने दोहराया कि कठुआ पुलिस जिले भर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी राष्ट्र-विरोधी तत्वों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।
अंत में एसएसपी कठुआ ने डीएसपी मुख्यालय कठुआ, एसएचओ पीएस कठुआ और हटली पुलिस पोस्ट प्रभारी के साथ पुलिस चाैकी औद्योगिक संपदा कठुआ में एक पीसीपीजी बैठक भी आयोजित की। बैठक में पंचायती राज संस्थाओं, पूर्व सरपंचों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान जनहित के विभिन्न मुद्दे उठाए गए। उन्होंने धैर्यपूर्वक समस्याओं को सुना, उनमें से कुछ का मौके पर ही समाधान किया और लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी शेष जायज समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया