पीएमओ, राजभवन का नाम बदलकर सेवा तीरथ, लोक भवन करना मोदी सरकार की जन-केंद्रित दृष्टि को दर्शाता है-डॉ. शिशु
जम्मू, 3 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. हरि दत्त शिशु ने पीएमओ का नाम बदलकर सेवा तीरथ और राजभवन का नाम बदलकर जेके का लोक भवन करने के इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह वास्तव में लोकतंत्र की मूल भावना और हमारे प्रधा
पीएमओ, राजभवन का नाम बदलकर सेवा तीरथ, लोक भवन करना मोदी सरकार की जन-केंद्रित दृष्टि को दर्शाता है-डॉ. शिशु


जम्मू, 3 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. हरि दत्त शिशु ने पीएमओ का नाम बदलकर सेवा तीरथ और राजभवन का नाम बदलकर जेके का लोक भवन करने के इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह वास्तव में लोकतंत्र की मूल भावना और हमारे प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण को दर्शाता है, जिनके शासन का मूल सिद्धांत जन सेवा है और उनका हर कार्य बीजेपी के मूल दर्शन के अनुरूप है जहां राष्ट्र पहले, पार्टी बाद में और स्वयं हमेशा अंतिम होता है।

डॉ. हरि दत्त शिशु ने एक प्रेस बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले डेढ़ दशक में अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐसे फैसले लिए हैं जो ब्रिटिश मानसिकता पर गर्व की भावना पैदा करते हैं और भारतीयकरण का आह्वान करते हैं जो आजादी के छह दशकों के बाद भी सरकार के कई पहलुओं में प्रचलित था।

डॉ. शिशु ने कहा कि राजभवन जम्मू और कश्मीर के नामकरण को लोक भवन और राज निवास लद्दाख को लोक निवास में बदलना भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को राजभवन का नाम बदलने के लिए जारी किए गए निर्देश के अनुसार है जिसका उद्देश्य औपनिवेशिक युग से जुड़े हर निशान को मिटाना है। यह परिवर्तन सांस्कृतिक बदलाव और सेवा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से हमारे ऐतिहासिक मूल्यों को फिर से जोड़ने के प्रयास को दर्शाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता