रोटरी सिटी ने जरूरतमंदों के बीच किया गर्म कपडों का वितरण
रामगढ़, 3 दिसंबर (हि.स.)। रोटरी रामगढ़ सिटी के तत्वावधान में बुधवार को 200 से अधिक जरूरतमंदों के बीच गर्म कपडों ऊनी स्वेटर, मोज़े और टोपियां वितरित की गईं। ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित यह सेवा कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के प्रोज
वितरण करते लोग


वितरण करते लोग


रामगढ़, 3 दिसंबर (हि.स.)। रोटरी रामगढ़ सिटी के तत्वावधान में बुधवार को 200 से अधिक जरूरतमंदों के बीच गर्म कपडों ऊनी स्वेटर, मोज़े और टोपियां वितरित की गईं। ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित यह सेवा कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक खंडेलवाल और प्रियंका खंडेलवाल थे। दोनों पदा‍धिकारियों के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न किया गया।

वहीं मौके पर अध्यक्ष आदर्श चौधरी ने कहा कि जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना रोटरी का मूल उद्देश्य है। ऐसे प्रोजेक्ट समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। वहीं, सचिव रोहित पंसारी ने कहा कि सदस्यों के सहयोग से यह कार्यक्रम बेहद सफल रहा। क्लब आगे भी समाजहित के लिए कार्य करता रहेगा।

इस अवसर पर सुमन चौधरी, निधि चौधरी, सोनू अग्रवाल, अनीता राजगढ़िया, उमेश राजगढ़िया, पंकज जैन, सचिन अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल सहित अन्‍य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश