Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जौनपुर, 03 दिसम्बर (हि.स.)। यूपी के जौनपुर में बरसठी थाना क्षेत्र के जुब्बापुर बारीगांव निवासिनी एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को नामजद 6 लोगों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
मंगलवार को दोपहर बाद प्रीति मिश्रा (28) अपने ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका के भाई नंदन कुमार मिश्रा निवासी मानिकपट्टी पोस्ट रया जनपद भदोही ने आरोप लगाया कि मेरी बहन की शादी जुब्बापुर बारीगांव में राहुल मिश्रा के साथ 07 मई 2021 को हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन 50,000 हजार रुपए नगद और एक अपाचे मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। मांग न पूरा करने पर मेरी बहन को प्रताड़ित करते रहते थे। इस बात को लेकर अजिया ससुर शीतला प्रसाद मिश्र व देवर अतुल मिश्रा मारने पीटने के लिए बार-बार राहुल मिश्रा को उकसा रहे थे।
आरोप है कि मंगलवार दोपहर बाद इन सभी लोगों ने मिलकर मेरी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी और उसको फंदे पर लटका दिया। जिससे आत्महत्या का स्वरूप दिया जा सके। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति राहुल मिश्रा, देवर अतुल मिश्रा, सास सुधा देवी, ननद नेहा मिश्रा और छाया मिश्रा, अजिया ससुर शीतला प्रसाद मिश्रा के ऊपर बीएनएस 85, 80(2), डी पी एक्ट 3/4 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव