Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 3 दिसंबर (हि.स.)। पटेल बीएड कॉलेज, लोधमा में नए शैक्षणिक सत्र 2025-27 की शुरुआत के अवसर पर बुधवार को नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए विद्यार्थियों को कॉलेज के वातावरण, शैक्षणिक गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं से परिचित कराना था।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। वहीं कॉलेज की प्राचार्या ने नए छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक बनने की राह ज्ञान, अनुशासन और समर्पण से होकर गुजरती है और ओरिएंटेशन विद्यार्थियों को उसी दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करता है।
शिक्षकों ने छात्रों को बीएड पाठ्यक्रम, प्रैक्टिकल कार्य, इंटरनल असेसमेंट, स्कूल इंटर्नशिप, पुस्तकालय और लैब सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्रों के लिए विशेष रूप से इंटरएक्टिव सेशन रखा गया, जहां उन्होंने अपनी जिज्ञासा को साझा किया और शिक्षकों ने उनका समाधान किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा