मुरैना: बस और बाइक की टक्कर में तीन युवकाें की मौत
मुरैना, 3 दिसंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के मुरैना जिले के जोरा थाना अंतर्गत बिलगांव - रामचंद्र का पूरा के बीच में पेट्रोल पंप के पास बाइक एवं बस में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार तीन युवकों की माैके पर ही दर्दनाक माैत हो गई । मौ
मुरैना: बस एवं बाइक की टक्कर में तीन की मौके पर मौत


मुरैना, 3 दिसंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के मुरैना जिले के जोरा थाना अंतर्गत बिलगांव - रामचंद्र का पूरा के बीच में पेट्रोल पंप के पास बाइक एवं बस में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार तीन युवकों की माैके पर ही दर्दनाक माैत हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम हाऊस में रखवा दिया हैं।

जानकारी अनुसार घटना बुधवार शाम करीब 5:30 बजे की है। मुरैना से जौरा की तरफ सिकरवार बस सर्विस जा रही थी। बस जैसे ही बिलगांव- रामचंद्र का पुरा के बीच संचालित पेट्रोल पंप के पास पहुंची उसी दौरान जौरा से मुरैना की ओर जा रही बाइक से टक्‍कर हो गई। बाईक पर तीन युवक सवार थे। बस व बाइक की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें घायल युवकों को चिकित्सा सहायता मिल पाती उससे पूर्व ही मौके पर दो युवकों की मौत हो गई । वहीं पुलिस द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से घायल एक युवक को जौरा के चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

पुलिस ने तीनों मृत युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है । नगर निरीक्षक दर्शन शुक्ला को एक्सीडेंट की खबर मिलते ही तत्काल मौके पर उप निरीक्षक पंकज यादव डायल 100 वहां एंबुलेंस पुलिस टीम को भेजा था। पुलिस को फिलहाल अभी तक की जानकारी मिली है कि मृत युवक श्योपुर जिला के विजयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी गांव के निवासी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा