Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिम मेदिनीपुर, 03 दिसंबर (हि. स.)। केशियाड़ी थानांतर्गत मुराकाटा क्षेत्र में बुधवार एक नाबालिग छात्रा का झुलता शव मिलने से पूरे इलाके में खलबली मच गई। मृतका की पहचान मिरिमाई नंद (16) के रूप में हुई है। वह मुराकाटा गांव की निवासी और मालयमुना हाई स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा थी।
परिवार के अनुसार, मिरिमाई ट्यूशन से लौटने के बाद काफी देर तक घर की छत से नीचे नहीं आई। संदेह होने पर परिवार के सदस्य ऊपर जाते ही उसे झुलते हुए अवस्था में देखा। उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर केशियाड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर केशियाड़ी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने भी छात्रा को मृत घोषित किया।
खबर लिखे जाने तक घटना के कारणों का पता नहीं स्पष्ट जानकारी नहीं चल पाया था। केशियाड़ी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता