Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ, 03 दिसंबर (हि.स.)। कृषि उत्पादन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, सहकारिता एवं चुनाव विभाग के मंत्री जाविद अहमद डार ने कठुआ के घाट्टी में एक भव्य जिला मेगा किसान मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप में उनके साथ जसरोटा के विधायक राजीव जसरोटिया उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में किसानों, कृषि विशेषज्ञों और स्कुअस्ट के वैज्ञानिकों की व्यापक भागीदारी रही, जिससे यह ज्ञान साझा करने, तकनीकी प्रदर्शनों और किसान-वैज्ञानिक संवाद का एक जीवंत केंद्र बन गया। अपने उद्घाटन भाषण में, मंत्री जाविद अहमद डार ने कृषि क्षेत्र के विविध हितधारकों को एक साथ लाने के लिए कृषि विभाग की सराहना की। उन्होंने नवाचार, प्रौद्योगिकी अपनाने और किसान-हितैषी नीतियों के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। मंत्री ने अधिकारियों को कृषि और संबद्ध क्षेत्र की योजनाओं की जानकारी प्रसारित करने के लिए ग्राम स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। इससे पहले मंत्री ने राजबाग में बकरी फार्म के सुदृढ़ीकरण के लिए आधारशिला रखी। यह परियोजना 349.94 लाख रुपये की है और इसका उद्देश्य पशुधन अवसंरचना और किसानों की आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देना है।
मुख्य अतिथि जसरोटा के विधायक राजीव जसरोटिया ने वैज्ञानिक प्रगति और जमीनी स्तर पर अपनाने के बीच की खाई को पाटने के महत्व पर जोर दिया और किसानों को आय बढ़ाने के लिए आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। मेले में आधुनिक मशीनरी, उन्नत बीज किस्मों, एकीकृत कृषि मॉडल, जैविक और प्राकृतिक कृषि तकनीकों और किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से विभागीय पहलों को प्रदर्शित करने वाले स्टॉलों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल थी।
एसकेयूएएसटी वैज्ञानिकों द्वारा लाइव प्रदर्शन और तकनीकी सत्रों में किसानों की क्षेत्रीय चुनौतियों के लिए व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत किए गए। कठुआ के मुख्य कृषि अधिकारी ने अपने स्वागत भाषण में उपस्थित लोगों को जिले की उपलब्धियों, विभागीय योजनाओं, प्रगतिशील किसानों की सफलता की कहानियों, सटीक कृषि पहलों और मृदा स्वास्थ्य, उत्पादकता और बाजार संपर्क में सुधार के प्रयासों के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा, जम्मू के कृषि निदेशक अनिल गुप्ता, संबद्ध विभागों के प्रमुख और डीडीसी प्रतिनिधियों ने भाग लिया और क्षेत्र में कृषि विकास में तेजी लाने की सामूहिक प्रतिबद्धता व्यक्त की। मेगा किसान मेला किसान सशक्तिकरण को मजबूत करने, नवाचार को बढ़ावा देने और संस्थानों, वैज्ञानिकों और कृषक समुदाय के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के नए संकल्प के साथ संपन्न हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया