Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिरसा, 3 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस व ड्रग विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सिरसा जिले के गांव मुन्नावाली में नशीली गोलियां मिलने पर एक मेडिकल स्टोर को सील किया है। सदर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव मुन्नावाली में एक मेडिकल स्टोर पर नशीली गोलियां बेची जा रही है। पुलिस ने ड्रग विभाग के औषधि नियंत्रक सुनील कुमार के साथ मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की। जांच के दौरान मेडिकल से नशीली गोलियां व सिरींज बरामद हुई, जिस पर मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस देते हुए मेडिकल को सील कर दिया है।
इसके अलावा पुलिस ने मंडी डबवाली क्षेत्र से कार सवार दो व्यक्तियों को 19 हजार 500 नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियोंं सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गए आरोपियों की पहचान विकास व अमनदीप निवासी ओढ़ा, सिरसा के रूप में हुई है। सीआईए प्रभारी डबवाली राजपाल ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि विकास व अमनदीप नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियों की कालाबाजारी करते हैं और आज भी भारी मात्रा में गोलियां लेकर अपनी कार में आ रहे हैं। पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों को कार सहित काबू कर लिया। कार की तलाशी ली तो 19 हजार 500 गोलियां बरामद हुई जो कि नशे में प्रयुक्त होती है।
सीआईए प्रभारी ने बताया कि काबू किए गए व्यक्ति काफी समय पहले वन लाइफ मेडिकल व राम मेडिकल हाल औढां के संचालक थे जिनके मेडिकल पर ड्रग विभाग व डबवाली पुलिस की कार्रवाई के दौरान नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां व कैप्सूल मिलने पर अलग-अलग समय पर मेडिकल हाल को सील किया गया था। अब दोनों ने मिलकर औढां में नया मेडिकल खोल रखा है। पुलिस प्रशासन की सख्ती को देखते हुए मेडिकल स्टोर को बंद कर दोनों कार में घूम-घूम कर गोलियां बेचने का काम कर रहे थे और वे फर्जी बिल बनवाकर व कार्टून पर स्पेयर पाट्र्स लिखवाकर ओढ़ा में तस्करी के लिए ले जा रहे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma