Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ, 3 दिसंबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने बुधवार को लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कई लोगों ने मुंह पर ऑक्सीजन मास्क लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई, जिसके बाद पुलिस ने सभी को बस में बैठाकर ईको गार्डन ले जाकर छोड़ दिया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में बड़ी संख्या में पेड़ काटे जा रहे हैं। शहर की वायु गुणवत्ता पर गंभीर असर पड़ेगा। उनका कहना था कि पार्क में लगाए गए पेड़ शहरवासियों के लिए ‘प्राकृतिक ऑक्सीजन प्लांट’ का काम करते हैं। सरकार इन्हें हटाकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही है। प्रदर्शनकारियों ने बढ़ते एक्यूआई पर चिंता जताते हुए ‘पर्यावरण बचाने’ के नारे लगाए।
प्रदर्शन में शामिल सपा कार्यकर्ता जीतू कश्यप का कहना था कि पार्क को आम जनता के स्वास्थ्य और उपयोग को ध्यान में रखकर बनाया गया था लेकिन अब इसका दुरुपयोग हो रहा है। आरोप है कि पहले पार्क को निजी कार्यक्रमों के लिए दिया गया, जिससे गंदगी और अव्यवस्था बढ़ी और अब पेड़ों की कटाई शुरू हो गई है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे भी संघर्ष जारी रखेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam