नियोजन नीति की मांग को लेकर जेएलकेएम की पदयात्रा चार से
रांची, 3 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र से ठीक पहले झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने 1932 खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति और छात्र हित के विभि‍न्नो मुद्दों पर बड़े आंदोलन का ऐलान किया है। संगठन ने छह दिवसीय पद
प्रेस वार्ता में देवेन्‍द्रनाथ महतो सहित अन्‍य


रांची, 3 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र से ठीक पहले झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने 1932 खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति और छात्र हित के विभि‍न्नो मुद्दों पर बड़े आंदोलन का ऐलान किया है। संगठन ने छह दिवसीय पदयात्रा और नौ दिसंबर को राजधानी पहुंचकर एक दिवसीय विधानसभा घेराव और धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है। यह जाकनारी जेएलकेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने बुधवार को रांची के मोरहाबादी स्थित ऑक्‍सीजन पार्क में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

उन्होंने कहा कि खतियान आधारित नीति और लंबित छात्र मुद्दों को लेकर सरकार की उदासीनता के खिलाफ अब निर्णायक लड़ाई शुरू होगी। इसी के तहत जेएलकेएम के अध्‍यक्ष जयराम कुमार महतो चार दिसंबरको डुमरी से पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

उन्‍होंने बताया कि यह पदयात्रा बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़ होते हुई नौ दिसंबर को रांची पहुंचेगी। इसके बाद 10 दिसंबर को विधानसभा के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पार्टी की मुख्य मांगों में प्रि-मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति राशि भुगतान करने, जेपीएससी एवं जेएसएससी के लंबित परीक्षाओं को जल्‍द संपन्न करने तथा प्रतियोगी परीक्षा कलेंडर जारी कर समय पर कडाई से पालन करना सहित अन्‍य शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar