Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 3 दिसंबर (हि.स.)।
भाजपा के जम्मू-कश्मीर प्रवक्ता और संयोजक, अंतर्राष्ट्रीय मामलों, गौरव गुप्ता ने आज हिंदू देवताओं पर उनकी टिप्पणी को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की तीखी निंदा की।
गुप्ता ने कहा कि रेवंत रेड्डी को सीधे कांग्रेस पार्टी को 'मुस्लिम लीग कांग्रेस पार्टी' घोषित करना चाहिए। कांग्रेस ने हिंदुओं के खिलाफ एक व्यवस्थित अभियान चलाया है। जो कोई भी ऐसी टिप्पणी करता है वह न तो भारत के संविधान में विश्वास करता है और न ही भारत की संस्कृति का सम्मान करता है उनकी मानसिकता मुगल आक्रमणकारियों की तरह है।
उन्होंने कहा कि हिंदुओं और उनके देवी-देवताओं का अपमान करना कांग्रेस और उसके सहयोगियों की आदत बन गई है। क्या केवल एक समुदाय ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री को वोट दिया? हिंदू आस्था और परंपराओं का मजाक उड़ाना उनकी दिनचर्या बन गई है। गुप्ता ने आगे कहा कि रेवंत रेड्डी ने जिस तरह से हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अपमानजनक और अनुचित टिप्पणियां की हैं वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। यह वही मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने जुबली हिल्स चुनाव के दौरान गर्व से कहा था कि 'कांग्रेस का मतलब मुस्लिम है और मुस्लिम का मतलब कांग्रेस है।
आप चाहें तो किसी भी समुदाय के साथ खड़े हों हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता