आधुनिक अस्पताल और सिकल सेल एनीमिया प्रयोगशाला का शुभारंभ
पूर्वी सिंहभूम, 3 दिसंबर (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम जिला के सदर अस्पताल खासमहल में बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण, खाद्य आपूर्ति तथा आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने 100 बेड वाले आधुनिक भवन आधारित अस्पता
जमशेदपुर में आधुनिक अस्पताल और सिकल सेल एनीमिया प्रयोगशाला का शुभारंभ


जमशेदपुर में आधुनिक अस्पताल और सिकल सेल एनीमिया प्रयोगशाला का  उद्घाटन करते स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी


पूर्वी सिंहभूम, 3 दिसंबर (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम जिला के सदर अस्पताल खासमहल में बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण, खाद्य आपूर्ति तथा आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने 100 बेड वाले आधुनिक भवन आधारित अस्पताल तथा टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से निर्मित सिकल सेल एनीमिया प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर पोटका के विधायक संजीव सरदार, जमशेदपुर पूर्व की विधायक पूर्णिमा साहू, घाटशिला के विधायक सोमेश चंद्र सोरेन, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, टाटा स्टील फाउंडेशन के सौरभ राय सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा कि यह उपलब्धि केवल अवसंरचना का विस्तार नहीं है, बल्कि झारखंड सरकार के उस संकल्प की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जिसके तहत प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जा रहा है। जहां प्रशिक्षित चिकित्सक, नर्स और स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे, जिससे मरीजों को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से तैयार यह प्रयोगशाला क्षेत्र के हजारों मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित होगी।

जिला प्रशासन के अनुसार आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक 13 लाख 90 हजार से अधिक आभा कार्ड बनाए जा चुके हैं। मरीजों को बेहतर और डिजिटल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सदर अस्पताल खासमहल समेत घाटशिला और मानगो सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में स्कैन एंड शेयर और डिजिटल पर्ची सेवाएं शुरू की गई हैं।

जिले में अब तक 9 लाख 54 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

सिकल सेल एनीमिया अभियान के तहत 81 हजार से अधिक लोगों की जांच में 26 मरीजों की पहचान कर उनका उपचार सुनिश्चित किया जा चुका है। सदर अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में चालू वित्तीय वर्ष में 193 मरीजों का उपचार किया गया है, जबकि डायलिसिस इकाई में अभी तक 835 मरीजों को सेवा दी गई है। इसके अलावा शिशु गहन चिकित्सा इकाई में 344 नवजातों का जीवन सुरक्षित किया गया है।

जिले में 12 से 28 नवंबर 2025 तक आयोजित विशेष रक्तदान अभियान के दौरान 3,093 यूनिट रक्त संग्रह कर राज्य में सर्वोच्च उपलब्धि हासिल की गई है। वहीं ‘उल्लास’ कार्यक्रम के अंतर्गत 764 मिर्गी से पीड़ित मरीजों की पहचान कर उनका इलाज जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक