बरेली में कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री, 97 लाख की चोरी का खुलासा – प्रोपराइटर के खिलाफ एफआईआर
बरेली में कोडीन युक्त कफ सीरप की अवैध बिक्री, 97 लाख की चोरी का खुलासा – प्रोपराइटर के खिलाफ FIR
औषधि निरीक्षक राजेश कुमार बरेली में अवैध दवा बिक्री की जांच करते हुए।


औषधि निरीक्षक राजेश कुमार बरेली में अवैध दवा बिक्री की जांच करते हुए।


औषधि निरीक्षक राजेश कुमार बरेली में अवैध दवा बिक्री की जांच करते हुए।


बरेली, 3 दिसंबर (हि.स.) । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर बरेली में कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री का बड़ा मामला सामने आया है। जिलाधिकारी एवं सहायक आयुक्त औषधि के निर्देशन में 20 नवंबर 2025 को मेसर्स एक्ट्रीम हेल्थ सोल्यूशन बरेली का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फर्म से कोडीन युक्त एवं अन्य नार्कोटिक औषधियों के क्रय-विक्रय अभिलेख मांगे गए, लेकिन प्रोपराइटर राहुल सभरवाल कोई भी बिक्री बिल प्रस्तुत नहीं कर सके।

जांच में पता चला कि फर्म द्वारा 62,687 बोतल Rexley T कोडीन युक्त कफ सीरप खरीदा गया था, जिसकी कुल कीमत लगभग 97 लाख रुपए थी। अभिलेख प्रस्तुत न करने से स्पष्ट हुआ कि सीरप को अवैध तरीके से बेचकर अधिक लाभ कमाया गया। प्रोपराइटर ने यह भी स्वीकार किया कि उक्त कफ सीरप मेसर्स सूर्या मेडिकल स्टोर, बरखेड़ा, पीलीभीत को भी बेचा गया, जिसका भुगतान ऑनलाइन किया गया।

इस गंभीर अवैध व्यापार के आधार पर 3 दिसंबर 2025 को राहुल सभरवाल के खिलाफ कोतवाली बरेली में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कराई गई है।

औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा, “हम इस तरह की अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। अवैध दवा बिक्री से आम जनता की जान खतरे में पड़ सकती है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें। प्रशासन जनता की सुरक्षा और औषधि नियमों के पालन के प्रति गंभीर है।”

यह कार्रवाई बरेली में औषधि सुरक्षा एवं कुप्रबंधन रोकने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार