Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



बोस्टन/खड़गपुर, 0३ दिसम्बर (हि. स.)। आईआईटी खड़गपुर के प्लैटिनम जुबिली ग्लोबल आउटरीच कार्यक्रम का शुभारंभ अमेरिका में उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। संस्थान के निदेशक प्रो. सुमन चक्रवर्ती ने अमेरिकी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के साथ उच्च-स्तरीय शैक्षणिक सहयोग को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अपनी बहुप्रतीक्षित विदेश यात्रा आरंभ की। इस कार्यक्रम की अवधारणा एवं मेजबानी संस्थान के विशिष्ट पूर्व छात्र तथा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नेतृत्व विशेषज्ञ डॉ. पार्थ घोष ने की।
आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत बोस्टन स्थित टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में हुई, जहां प्रो. चक्रवर्ती और विश्वविद्यालय के शीर्ष नेतृत्व के बीच भावी शैक्षणिक साझेदारियों को लेकर सार्थक विमर्श हुआ। बैठक में टफ्ट्स यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार, चीफ ऑफ स्टाफ डॉ. मार्टी रे तथा गॉर्डन इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु- इंजीनियरिंग स्कूल के साथ संयुक्त शिक्षण–अनुसंधान कार्यक्रम, गॉर्डन इंस्टीट्यूट के साथ एक्जीक्यूटिव लीडरशिप प्रोग्राम का सह-विकास, वैश्विक महत्त्व वाले क्षेत्रों में संयुक्त उत्कृष्टता केंद्र (सेंटर ऑफ एक्सिलेंस) की स्थापना का प्रस्ताव, चर्चा के दौरान नवाचार-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने की साझा प्रतिबद्धता पर विशेष बल दिया गया।
दिन का दूसरा चरण बेंटली यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ, जहां पारस्परिक शैक्षणिक एवं अनुसंधान सहयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श हुआ।
फिनटेक एवं उभरती वित्तीय प्रौद्योगिकियां, ह्यूमन फैक्टर्स इंजीनियरिंग, तकनीक, प्रबंधन और डिज़ाइन को जोड़ने वाले बहुविषयी बैठक में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा गया-आईआईटी खड़गपुर के छात्रों के लिए बेंटली यूनिवर्सिटी में विशेष डुअल-डिग्री प्लस पाथवे के लिए ब्रिज प्रोग्राम का निर्माण, जिससे विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय अवसरों का व्यापक लाभ मिल सके।
दिन का समापन उत्साहपूर्ण एलुमनाई गाला डिनर से हुआ, जिसमें लगभग 30 पूर्व छात्र दंपति उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रो. चक्रवर्ती ने दो विशिष्ट पूर्व छात्रों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया।
एलुमनाई संवादों में संस्थान की भावी दिशा, वैश्विक विस्तार और ज्ञान-सहयोग की संभावनाओं पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। कार्यक्रम ने विश्वभर में फैले समुदाय की एकजुटता और प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित किया।
प्लैटिनम जुबिली ग्लोबल आउटरीच कार्यक्रम का प्रथम दिन आईआईटी खड़गपुर के वैश्विक प्रभाव, साझेदारियों तथा पूर्व छात्रों की ऊर्जा को नई गति प्रदान करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता