समाज की मुख्य धारा से वंचित व्यक्तियों को सम्मानजनक स्थान दिलाना सभी का दायित्व है: अजय
धमतरी, 3 दिसंबर (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर बुधवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुरुद विधायक कुरुद अजय चंद्राकर ने कहा कि समाज की
दिव्यांगजनों के साथ खड़े हुए कुरुद विधायक अजय चंद्राकर व अन्य।


दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर प्रदान करते हुए कुरुद विधायक अजय चंद्राकर।


धमतरी, 3 दिसंबर (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर बुधवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुरुद विधायक कुरुद अजय चंद्राकर ने कहा कि समाज की मुख्य धारा से वंचित व्यक्तियों को सम्मानजनक स्थान दिलाना सभी का दायित्व है। ईश्वर यदि किसी क्षमता में कमी करता है तो दूसरी क्षमता जोड़कर उस व्यक्ति को विशेष बनाता है। साथ ही समाज के लोगों से अपील की कि दिव्यांगजनों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित कराने में सहयोग करें।

अजय चंद्राकर ने बताया कि दिव्यांगजनों के हित में शासकीय कार्यालयों में रैंप निर्माण, रोजगार के अवसरों का विस्तार और नियुक्तियों में प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने सभी से बुजुर्गों और दिव्यांग बच्चों की सहायता हेतु आगे आने तथा उचित प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अजय चंद्राकर ने जरूरतमंद दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल और श्रवण यंत्र वितरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति मोनिका देवांगन ने की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘दिव्यांगजन’ नामकरण की पहल के लिए आभार जताया और कहा कि विभाग यह सुनिश्चित करे कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष अंगिरा ध्रुव, पूर्व सभापति नगर निगम राजेश शर्मा, राकेश साहू, चेतन हिंदूजा, कुलेश सोनी, डिप्टी कलेक्टर कल्पना ध्रुव, उपसंचालक समाज कल्याण डा मनीषा पांडे सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा