पदयात्रा में शामिल होकर सरदार के जीवन को जानने का मिला मौका : गौतम
रामगढ़, 3 दिसंबर (हि.स.)। सरदार ऐट द रेट ऑफ 150 के तहत यूनिटी मार्च राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होकर गौतम महतो ने वापस लौटकर पदयात्रा के अनुभवों को साझा किया। बुधवार को उन्होंने बताया कि भारत सरकार के कार्यक्रम के दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीव
स्टैचू ऑफ यूनिटी के नीचे मौजूद कमेटी


कार्यक्रम में शामिल गौतम


रामगढ़, 3 दिसंबर (हि.स.)। सरदार ऐट द रेट ऑफ 150 के तहत यूनिटी मार्च राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होकर गौतम महतो ने वापस लौटकर पदयात्रा के अनुभवों को साझा किया। बुधवार को उन्होंने बताया कि भारत सरकार के कार्यक्रम के दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी और संघर्षों को करीब से जानने का मौका मिला। एक भारत, श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत का सरदार वल्लभ भाई पटेल ने संकल्प लिया था।

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल के बताए रास्‍ते पर काम कर रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि कार्यक्रम से उन्‍हें एक नई उर्जा मिली है। कार्यक्रम को चार प्रवाहों में बांटकर किया गया था, इसमें गंगा प्रवाह को इंडिया गेट, दिल्ली से, नर्मदा प्रवाह को नागपुर से, गोदावरी प्रवाह मुंबई से और यमुना प्रवाह जयपुर शुरू किया गया। कार्यक्रम में गंगा प्रवाह के भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री सह गंगा प्रवाह के संयोजक रोहित चहल, सह संयोजक राजू कारला एवं विशाल त्रिवेणी गंगा प्रवाह टीम में आठ राज्य शामिल किए गए थे।

गौतम ने बताया कि चारों प्रवाह मिलाकर कुल 3475 किलोमीटर, 728 जिला, 1897 प्रतिभागी शामिल हुए। साथ ही गुजरात के सभी यूनिवर्सिटी और स्कूलों के छात्र राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल हुए।

वहीं पदयात्रा में शामिल होने के लिए हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल, विधायक रोशन लाल चौधरी, प्रदेश उपाध्य राकेश प्रसाद, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज, जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री विजय जायसवाल, राजू चतुर्वेदी सहित अन्‍य को बधाई दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश