Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 3 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो ) जिला कमेटी की बैठक बुधवार को जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा एवं तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में संगठन की वर्तमान स्थिति तथा इसके मजबूती पर जोर दिया गया। बैठक के दौरान पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से अपने विचार रखे और संगठनात्मक गतिविधियों की प्रगति से सभी को अवगत कराया। साथ ही केंद्रीय निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके अलावा एसआईआर (मतदाता गहन पुनर्निरीक्षण) अभियान पर कार्यशाला के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई और कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि कोई भी मतदाता सूची से वंचित न हो, इसके लिए सक्रिय भूमिका निभाएं।
बैठक में जिला सचिव सुशील पहन, कोषाध्यक्ष भोला नाथ लाल, केंद्रीय सदस्य मकसूद अंसारी, अमृत हेंब्रोम, देवनाथ मगहिया, उपाध्यक्ष सनिका बोदरा, गुलशन सिंह मुंडा, संगठन सचिव शंकर सिंह मुंडा सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा