Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नोएडा, 3 दिसंबर (हि.स.)। जनपद गौतमबुद्व नगर में 13 दिसंबर 2025 को मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जनपद न्यायाधीश अतुल श्रीवास्तव द्वारा बुधवार को हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को जिला न्यायालय से रवाना किया गया। इसके साथ ही पूरे जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अभियान और तेज व प्रभावी हो गया है।
जनपद न्यायाधीश अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रचार वाहनों पर लगाए गए बैनरों के माध्यम से जनता को राष्ट्रीय लोक अदालत की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। बैनरों पर राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान निस्तारित होने वाले वादों, प्रक्रिया, लाभ और संपर्क विवरण स्पष्ट व सुव्यवस्थित रूप से दर्शाए गए हैं, जिससे नागरिकों को एक नजर में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पंपलेट वितरण के माध्यम से भी नागरिकों को सीधे तौर पर जागरूक किया जाएगा। पंपलेट के माध्यम से जनपद के शहरी क्षेत्रों, गाँवों और औद्योगिक सेक्टरों में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनपद का प्रत्येक नागरिक 13 दिसम्बर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी से पूरी तरह अवगत हो और अपने मामलों को निस्तारण के लिए प्रस्तुत कर सके। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से, प्रचार वाहनों में लगाए गए ऑडियो सिस्टम के माध्यम से भी राष्ट्रीय लोक अदालत संबंधी महत्वपूर्ण संदेश लगातार प्रसारित किए जाएंगे। इन संदेशों में लोक अदालत की तिथि, स्थान, निस्तारित होने वाले वादों की श्रेणियाँ तथा इसके लाभों को सरल भाषा में बताया जाएगा।
जनसामान्य की सुविधा के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी, सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर- 9716535451 एवं 7678643985 जारी किए गए हैं। नागरिक इन नंबरों पर संपर्क कर अपने मामलों की स्थिति, प्रक्रिया तथा लोक अदालत में प्रस्तुत किए जाने योग्य वादों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, नागरिक अपनी किसी भी प्रकार की जिज्ञासा अथवा विवरण- dlsa.gbnnoida@gmail.com पर भी ईमेल के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं।
इस दौरान जिला जज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत न्याय प्राप्ति का सरल, त्वरित और सुलभ माध्यम है, जिसमें विवादों का निस्तारण आपसी सहमति से कम समय में संभव होता है। उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि वे इस विशेष अवसर का लाभ उठाते हुए अपने लंबित एवं समझौता योग्य मामलों को लोक अदालत में प्रस्तुत करें और शीघ्र न्याय प्राप्त करें।
इस अवसर पर अपर जिला जज एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत सोमप्रभा मिश्रा, अपर जिला जज विकास नागर, अपर जिला जज विजय कुमार हिमांशु, अपर जिला जज संजय कुमार सिंह, अपर जिला जज अभिषेक पांडे, अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंद्र मोहन श्रीवास्तव, अपर जिला जज प्रियंका सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजीव कुमार त्रिपाठी तथा सिविल जज (सीनियर डिवीजन, एफसी) सुमित कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी