Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


विश्व दिव्यांग दिवस पर खेलकूद, चित्रकला, रंगोली तथा गीत, संगीत प्रतियोगिता आयाेजित
अनूपपुर, 3 दिसंबर (हि.स.)। दिव्यांग दया के नहीं, अपितु सम्मान के हकदार हैं। समाज में सभी को दिव्यांगों के प्रति सहानुभूति एवं सहयोग की भावना रखनी चाहिए। सरकार दिव्यांगजनों के सामान्य जीवन यापन के लिये हर संभव मदद के लिये तत्पर है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि क्षेत्र में इन वर्गों के लोगों ने सदैव ही अपना परचम लहराया है। इतिहास के प्रसिद्ध शास्त्रार्थी अष्टावक्र, सूरदास, संगीतकार रविन्द्र जैन हों या संत रामभद्राचार्य, सभी ने दिव्यांगता को कमजोरी नहीं बनाया बल्कि अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कोई भी दिव्यांग किसी से कम नहीं है, बस अपने अंदर की प्रतिभा पहचानने की आवश्यकता है, सभी हर क्षेत्र में अपना नाम कमा सकते हैं।
बुधवार को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्याकलय में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय विविध खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह नक कहीं। उन्होंने कहा कि इस धरती पर उपलब्ध संसाधनों पर सभी का समान अधिकार है। बिना किसी भेदभाव के सबको एक जैसा वातावरण और एक जैसी सुविधाएँ मिलनी चाहिए। सरकार व समाज दिव्यांग, निराश्रित, वृद्धजन आदि को साथ लेकर चले और उनके कल्याण में कोई कसर न छोड़े। उन्होंने सभी को विश्व दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती वाल्मीकि राठौर ने कहा कि दिव्यांगों का निःस्वार्थ रूप से मदद करना मानवता की सच्ची सेवा है। केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा दिव्यांग जनों को बेहतर जीवन एवं उनके जीवन की राह आसान करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। शासन एवं प्रशासन का भी हमेशा लक्ष्य होता है कि दिव्यांगजन को वह सारी सुविधाएं उपलब्ध हो सके जो एक सामान्य जीवन जीने के लिए आवश्यक है, इसके लिए शासन एवं प्रशासन प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है, बल्कि वरदान है। ईश्वर ने सभी को एक न एक ऐसा गुण अवश्य देता है, जो उन्हें औरों से बेहतर बनाता है। आप इस गुण को पहचाने और आगे बढ़ें सभी को मेरी शुभकामनाएं।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह उपाध्यक्ष पार्वती वाल्मीकि राठौर, विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से किया। कार्यक्रम में रंगोली, चित्रकला, खेलकूद, मेंहदी, 50 वर्ष 100 मीटर दौड़, गोला फेक, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, गायन एवं वादन कला की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा रंगोली चित्रकला का निरीक्षण किया गया तथा बनाए गए रंगोली एवं चित्रकला की प्रशंसा भी की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ प्राथमिक में बालिका शीतल देवी प्रथम, प्रतिमा देवी द्वितीय, माध्यमिक लक्ष्मी पटेल प्रथम, अपर्णा पटेल द्वितीय एवं सीनियर 50 मी. में काजल पटेल प्रथम, विनीत केवट द्वितीय,प्रीति सोनी तृतीय रहीं। प्राथमिक बालक 50 मीटर दौड़ में अंकुश सिंह प्रथम, आयुष जायसवाल द्वितीय, विष्णु कोल तृतीय, माध्यमिक में राज राठौड़ प्रथम, ऋषभ सिंह द्वितीय,राहुल केवट तृतीय, 100 मीटर में आकाश राठौर प्रथम, अभिनव सिंह धुर्वे द्वितीय, मानस सिंह तृतीय तथा सीनियर 100 मीटर में उपेंद्र पाव प्रथम ओंकार राठौर द्वितीय महेश दास मेहता तृतीय रहें।
गोला फेक बालक जूनियर में अभिनव सिंह धुर्वे प्रथम, अजय बैग द्वितीय, सचिन सिंह राठौड़ तृतीय,सीनियर में अमित राठौर प्रथम, कान्हा राठौर द्वितीय, कृष्ण प्रजापति तृतीय, बालिका सीनियर में विनीत केवट प्रथम, खुशी सिंह द्वितीय, दीपांजलि चौधरी तृतीय, रंगोली प्रतियोगिता जूनियर में संध्या सिंह प्रथम प्रियांशी द्वितीय, सोनाक्षी पटेल तृतीय, रंगोली सीनियर में खुशी सिंह प्रथम, काजल पटेल द्वितीय, विनीत केवट तृतीय, मेहंदी प्रतियोगिता में प्रियांशी चौधरी प्रथम, आकृति यादव द्वितीय, दीपांजलि एवं लक्ष्मी राठौर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान अर्जित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रभारी उप संचालक निःशक्त जन कल्याण विभाग के.के.सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी टीआर आर्मो ,एडीपीसी देवेश बघेल, सहायक संचालक ओंकार धुर्वे, एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य अजय जैन, डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान आशुतोष कुशवाहा, ऐप्स संतोष मिश्रा एवं संतोष तिवारी बीआरसी जैतहरी विष्णु मिश्रा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने मेडल, शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला